https://www.elkosgroup.in/pharma-franchise-in-hindi.php
पीसीडी फार्मा फ्रेंचाइजी क्या है| Elkos Healthcare, यदि अपना दवाइयों का बिज़नेस करना चाहता है तो किसी अच्छी सी फार्मास्युटिकल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है
कोई भी person यदि अपना दवाइयों का बिज़नेस करना चाहता है तो किसी अच्छी सी फार्मास्युटिकल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है.
Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे फ्रैंचाइज़ी कहते है जैसे किसी भी फार्मा कंपनी या इंस्टीटूशन या संस्था द्वारा किसी व्यक्ति या समूह या संस्था को दी गयी प्राधिकरण ( authorization ) है जिससे वह कंपनी का नाम , ब्रांड नाम का उपयोग कर सकता है। कंपनी के रेप्रेसेंटेटिव के रूप में मार्केटिंग, सेल, डिस्ट्रीब्यूशन, प्रमोशन और दूसरे व्यापारिक काम कर सकता है। ज्यादातर मामलो में संबंधित प्राधिकरण ( authorization ) मोनो पाली राइट्स (एकाधिकार ) के रूप में होते है। एकाधिकार किसी क्षेत्र विशेष या जिले या राज्य के लिए हो सकते है |.